द फॉलोअप डेस्कः
कांग्रेस गुरुवार को देशभर में ईडी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगी। पार्टी के नेता- कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जवाबदेगी की मांग करेगी। यह निर्णय ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से आयोजित बैठक में लिया गया। राज्यों में प्रदेश कांग्रेस की समितियां 22 अगस्त को देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगी। इस बैठक में विशेषतः अडानी महाघोटाला, देशव्यापी जाति जनगणना और भारत के संविधान अन्तर्गत निहित आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के प्रावधानों के वास्तविक सम्मान की आवश्यकता सहित कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कांग्रेस ने अडानी महाघोटाला की जांच के लिए बार-बार एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का आह्वान किया है, जिसे पहली बार हिंडनबर्ग रिपोर्ट द्वारा उजागर किया गया था।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार 22 अगस्त 2024 को 11:30 बजे हिनू रांची (एयरपोर्ट रोड ) स्थिति प्रवर्तन निदेशालय, कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन होगा। प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और नवनियुक्त झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दोपहर बाद 12:15 बजे सेवा विमान से रांची आएंगे और ईडी कार्यालय के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके बाद कर्पूरी ठाकुर, भगवान बिरसा मुण्डा, वीर बुधु भगत, बाबा कार्तिक उरांव, सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस भवन पहुंचेंगे। जहां वह पदभार ग्रहण करेंगे।