logo

डॉक्टर के परिजनों को भी ठगने से बाज नहीं आ रहे कॉर्पोरेट अस्पताल, 15 घंटे में बनाया 50000 बिल 

RAM_.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सदर अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अजीत के पिताजी के इलाज के नाम पर 15 घंटे के आसपास में ही 50000 रुपये से ऊपर का बिल बना दिया गया। मिली खबर के मुताबिक जब डॉक्टर अजीत ऑपरेशन थियेटर में थे तो उनके पिताजी की तबीयत खराब हुई।  उनके परिजन नजदीक के अस्पताल रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हरिहर सिंह रोड में लेकर गए। यहां उनका इलाज डॉक्टर राजीव रंजन के अंदर शुरू हुआ। वहां इमरजेंसी में बताया गया कि उनके पास CAPF  कार्ड है, तो TPA वाले ने कहा कि आपका सरकारी (CGHS ) दर पर इलाज होगा। 
 

2 बोतल पानी चढ़ाने के बाद वह पूरे होश में आ गए। तब तक डॉक्टर अजीत भी वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि इनका मेदांता में इलाज कैशलेस हो जाएगा। लेकिन डॉक्टर के समझाने पर मरीज को वहीं ICU में छोड़ दिया गया। अगले दिन जब सुबह बिल के बारे में पूछा गया तो कहा गया कि दोपहर में बताया जाएगा। जब दोपहर में पूछा गया तो बताया गया कि आपका 47000 रुपये बिल हो गया है और इसमें अभी और जुड़ेगा। सुबह जब डॉक्टर अजीत पिताजी को देखने गए तो उनका बीपी ठीक था। उन्होंने अनुरोध किया कि उनको छुट्टी दे दी जाए।


 

Tags - Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Hindi News Corporate Hospital