द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद का एक सरकारी भवन प्रेमी जोड़े के मिलने का अड्डा बन गया है। जहां वह अक्सर मिला करते हैं। रविवार को भी दोनों सरकारी दफ्तर मिलने पहुंचे थे लेकिन गांव वालों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के कचहरी भवन का है। दरअसल प्रेमी जोड़े को सरकारी दफ्तर में किसी ने देख लिया इसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। थोड़ी देर में पूरा गांव वहां इक्टठा हो गया। मुखिया अजय राम ने बताया कि प्रेमी अंचल अमीन का अपना रिश्तेदार है। वह अक्सर वो अपनी प्रेमिका को इस भवन में लाता है। जिसका पहले भी ग्रामीण विरोध करते थे, उसके बावजूद भी वह नहीं माना और रविवार की दोपहर में भी प्रेमी लड़की को सरकारी भवन में ले आया और भीतर से भवन का ताला बंद कर दिया। कुछ लोगों ने जब पास जाकर देखा तो अंदर से आवाजें आ रहीं थीं। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। भारी विरोध के बीच दोनों प्रेमी जोड़े को गलफरबाड़ी ओपी पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाली और उन दोनों को थाने ले गई।