logo

रेलवे और बिजली विभाग पर कैलाश यादव का आरोप, बिना सूचना तोड़े घर, काटी गई बिजली

160.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने रेलवे प्रशासन और झारखंड बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन ने आज अपर हटिया क्षेत्र के नजदीकी इलाके में स्थित घरों को बिना किसी सूचना के ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कई रैयती और गैरमजरूआ जमीन पर बने घरों को भी निशाना बनाया गया। रेलवे और बिजली विभाग की मिलीभगत से कई घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
उन्होने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया कि वे पिछले 50 वर्षों से यहां रह रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने बिना किसी सूचना और पुनर्वास की व्यवस्था के इन घरों को तोड़ दिया और सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर बल प्रयोग कर अन्यायपूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रहा है। यह सिर्फ डर फैलाने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि कई बहुसंख्यक परिवार रैयती और गैरमजरूआ जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं।
कैलाश यादव ने चेतावनी दी कि राजद की ओर से रेलवे और बिजली विभाग को यह सूचित किया गया है कि बेवजह और बिना सूचना के घरों का बिजली कनेक्शन काटना और घरों को तोड़ना बिल्कुल अनैतिक है। उन्होंने कहा कि कल स्थानीय लोगों के साथ बैठक होगी और इस कार्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Tags - Rjdjharkhandnewsjharkhandpostkailashyadavrailwayelectricboard