logo

Ranchi : बीज घोटाला मामले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता की याचिका पर कोर्ट ने ACB से मांगा जवाब

Satyananed.JPG

रांची: 

रांची एसीबी कोर्ट में मंगलवार को बीज घोटाला के आरोपी पूर्व कृषि मंत्री सत्याभोक्ता के डस्चार्ज याचिका पर सुनवाई हुई। रांची एसीबी कोर्ट के विशेष जज प्रकाश झा की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एसीबी से जवाब मांगा है। इस पर एसीबी के स्पेशल पीपी एके गुप्ता ने कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है।

एसीबी ने अदालत का अनुरोध स्वीकार किया
एसीबी के पीपी के अनुरोध को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब इस पर 17 मई को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि सत्यानंद भोक्ता राज्य के कृषि मंत्री रह चुके हैं। फिलहाल वे हेमंत सरकार में श्रम मंत्री हैं। 

सत्यानंद भोक्ता के खिलाफ क्या हैं आरोप!
दरअसल, बीज घोटाला मामले में नामजद आरोपी सत्यानंद भोक्ता सहित अन्य पर करीब 20 करोड़ रुपये के घाटोले का आरोप है। इस मामले में उनको गिरफ्तार भी किया गया था। सत्यानंद भोक्ता के खिलाफ निगरानी कांड संख्या 11-09 में भादंवि की धारा 467, 468, 469, 471, 477, 409,420, 423, 424, 465 , 120बी औऱ 121, 12, 13 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।