सरायकेला-खरसावां
अपराध और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 10 मार्च 2025 को वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि हाल ही में जेल से छूटा कुख्यात अपराधी छोटू राम अपने साथियों के साथ आदित्यपुर के धीराजगंज इलाके में किसी गंभीर अपराध की योजना बना रहा है।
प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने छोटू राम और गोलू गुप्ता समेत कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अपराधियों के कब्जे से 2 लोडेड पिस्टल (7.65 MM), 3 जिंदा कारतूस, 1 देशी कट्टा, एक स्कॉर्पियो क्लासिक S11 कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस संबंध में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 75/25, दिनांक 10.03.2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 310(4)/310(5) BNS एवं 1-B(a)/26/35 आर्म्स एक्ट-1959 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम एवं पते:
1. गोलू गुप्ता (23 वर्ष), पिता- किशोर कुमार गुप्ता, निवासी- गुमटी बस्ती, थाना- आदित्यपुर।
2. रवि राम उर्फ छोटू राम (38 वर्ष), पिता- मोहन राम, निवासी- ब्राह्मण टोला, आनंद भवन, थाना- आदित्यपुर।
3. सुमित गोप (19 वर्ष), पिता- बुधु गोप, निवासी- इमली चौक, थाना- आदित्यपुर।
4. अंगद प्रमाणिक (25 वर्ष), पिता- सुबोध प्रमाणिक, निवासी- हुमिद, थाना- चांडिल।
5. रोहित महतो (21 वर्ष), पिता- स्व. रामानंद महतो, निवासी- P.H.D कॉलोनी, थाना- आदित्यपुर।
6. सूरज महतो (28 वर्ष), पिता- स्व. खगेन्द्र नाथ महतो, निवासी- बासुरदा, थाना- गम्हरिया।
7. अनिश कुमार शर्मा (26 वर्ष), पिता- रंजीत शर्मा, निवासी- रोड नंबर- 32, रायडीह बस्ती, थाना- आरआईटी।
8. राजू कुमार वर्मा (22 वर्ष), पिता- स्व. कृष्ण वर्मा, निवासी- गुमटी बस्ती, थाना- आदित्यपुर।
कांड में बरामदगी:
• 1 सिल्वर रंग का 7.65 MM पिस्टल।
• 1 काले रंग का 7.65 MM पिस्टल।
• 1 काले रंग का देशी कट्टा।
• 7.65 MM के 3 जिंदा कारतूस।
• 1 काले रंग की स्कॉर्पियो क्लासिक S11 कार।
• 1 बुलेट मोटरसाइकिल।
• 7 मोबाइल फोन।