logo

नामकुम में मुखिया पर अपराधियों ने की फाइरिंग, पुलिस जांच में जुटी 

firing28.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार सुबह नामकुम रिंग रोड के पास अरविंद टेक्सटाइल के पास यह हमला हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार 2 अपराधी वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने अचानक मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली मारने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की तलाश कर रही है।

Tags - Ranchi News Ranchi Hindi News Namkum Mukhiya Firing