logo

जामताड़ा में फिर पकड़े गये 3 साइबर अपराधी, पुलिस को ऐसे मिली सफलता 

news284.jpg

जामताड़ा
साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार करवाई और छापेमारी में 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को ये सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। बताया गया है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव एवं करमाटांड थाना क्षेत्र के सतुआटांड गांव में साईबर अपराधियों के द्वारा ठगी करने की गुप्त सूचना एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को मिली थी। इसके बाद एसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की और छापेमारी की गई। जिसमें तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साइबर अपराध थाना में डीएसपी अशोक कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव एवं करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के सतुआटाँड़ गांव में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई। 


गिरफ्तार अपराधियों में सफाकत अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मुकतदा अंसारी के नाम हैं। इनके पास से 10 मोबाईल, 14 सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड और नगद 52 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुए हैं। सभी के विरुद्ध आईटी एक्ट और बीएएस की धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। 


 

Tags - Cyber  criminals Jamtara police Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News