logo

दीपक प्रकाश आज जाएंगे धुर्वा थाने, सचिवालय घेराव को लेकर होगी पूछताछ

dhurtha.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश आज धुर्वा थाने में हाजिर होंगे। दरअसल दीपक प्रकाश को नोटिस जारी कर थाने के समक्ष हाजिर होने को कहा गया था। उनसे 11 अप्रैल को हुए सचिवालय घेराव को लेकर पूछताछ की जाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जयसवाल और बीजेपी के मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक भी उनके साथ थाने जाएंगे। अब से थोड़ी देर बाद 11:00 बजे सभी भाजपा नेता धुर्वा थाना पहुंचेंगे। दीपक प्रकाश ने कहा है कि हम सभी  सारे सवालों का संवैधानिक रूप से जवाब देंगे। भाजपा मुकदमों से नहीं डरती है। हम जन भावनाओं के अनुरूप सदन से सड़क तक राज्य सरकार के भ्रष्ट आचरण और वादाखिलाफी को उजागर करने के लिए हर वक्त तत्पर रहेंगे। इसी कार्रवाई से हेमंत सरकार की दमनकारी सोच उजागर हो गई है। यह सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करने के साथ आतंकवादियों, देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हेमंत सरकार अत्याचारी बन गई है।


11 अप्रैल को हुआ था घेराव 
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर धारा 41(A) के तहत धारा 147, 148, 188, 353, 332, 109 और 427 की धाराएं लगाई गई है। उनसे 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न हुई स्थितियों के तथ्यों और परिस्थितियों को लेकर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि 11 अप्रैल 2023 को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रोजेक्ट भवन का घेराव किया था। इस दौरान हजारों संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटे थे। धुर्वा क्षेत्र के एक विशेष एरिया में धारा 144 लगाया गया था। इसके बावजूद भी भाजपा के नेताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन की तरफ से जो बैरिकेडिंग की गई थी उसे भी तोड़ते हुए भाजपा के नेता आगे बढ़ते गए। इस दौरान प्रशासन की तरफ से जमकर लाठीचार्ज हुआ। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। भीड़ की तरफ से कुछ लोगों ने जमकर पथराव भी किया । जिससे कई लोगों को गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उसी दिन देर रात मजिस्ट्रेट के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT