logo

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग, रघुवर दास ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

पहस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को शीघ्र भारत से बाहर भेजने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन शुक्रवार को भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला कार्यालय पहुंचकर सौंपा गया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर राज्य सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में इस निर्णय को सख्ती से लागू किया जाए। इस संबंध में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा,"राज्य सरकार को केंद्र सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए और अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें शीघ्र देश से बाहर किया जाना चाहिए। देश की सुरक्षा और नागरिकों के हित में यह आवश्यक कदम है।"