logo

Deoghar : बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में छेड़छाड़, बिना अनुमति मरम्मत कार्य शुरू; इन पर हुई कार्रवाई

adawf.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में छेड़छाड़ हुई है। यहां मंदिर के गर्भगृह के अंदर बिना अनुमति मरम्मत कार्य किया गया। इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए DC विशाल सागर ने मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई मंदिर के मुख्य प्रबंधक और कर्मी पर की गयी है। इस क्रम में DC ने मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के सभी वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। साथ ही मंदिर कर्मी हरिलाल पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था गर्भगृह में कथित छेड़छाड़ का फोटो 
मिली जानकारी के अनुसार, बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में कथित तौर पर हुए छेड़छाड़ का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद DC ने मामले पर संज्ञान लिया था और मंदिर प्रभारी सह SDO से 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि इस मामले की जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया जो बात सामने आयी है, वह है कि गर्भ गृह में सीमेंट से मरम्मत का कार्य किया गया। इसी दौरान सीमेंट का कुछ अंश भगवान में लग गया, संभवत: यहीं पर चूक हुई। बताया जा रहा है कि गर्भगृह के अंदर मरम्मत कार्य DC, SDO और पुरोहित की अनुमति के बिना ही शुरू किया गया था, जो अनुशासनहीनता है।

Tags - Deoghar News Baidyanath temple Baba Dham Tampering in the sanctum sanctorum Deoghar