logo

गणतंत्र दिवस 2025 : DGP अनुराग गुप्ता ने मुख्यालय में किया झंडोत्तोलन, पुलिस विभाग की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाया

dgp7.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन कर सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्य में पुलिस की अभूतपूर्व सफलता की सराहना की। डीजीपी ने बताया कि झारखंड पुलिस ने 2024 में नक्सलियों और संगठित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 248 नक्सलियों की गिरफ्तारी 24 का आत्मसमर्पण और 9 नक्सलियों का मुठभेड़ में मारा जाना शामिल था। 

डीजीपी ने बताया कि संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 154 अपराधियों की गिरफ्तारी और एटीएस द्वारा 4 अलकायदा आतंकवादियों की गिरफ्तारी प्रमुख रही। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग के खिलाफ 1362 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और 1.82 करोड़ रुपये की मादक पदार्थों को जब्त किया।साइबर अपराधों पर भी प्रभावी कार्रवाई की गई, जिसमें 1869 अभियुक्तों की गिरफ्तारी और 8.17 करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन को जब्त किया गया। इसके साथ ही साइबर अपराध के पीड़ितों को 3.27 करोड़ रुपये की धनराशि भी लौटाई गई।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार झारखंड पुलिस ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की जिससे आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है जिससे जनता में विश्वास बढ़ा है।गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर पुलिस विभाग ने राज्य को अपराध और नक्सलवाद मुक्त बनाने के अपने संकल्प को दोहराया साथ ही संविधान में निहित मूल्यों को बनाए रखने के साथ एक समृद्ध और समावेशी भारत निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

Tags - dgp anurag gupta republic day jharkhand police ranchi police ranchi police headquarter news hindi news jharkhand police