logo

धनबाद की आनंदिता वर्ल्ड कप में धमाल मचाएंगी, डीसीए करेगा सम्मानित 

्मो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
BCCI ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 के टीम की घोषणा कर दी है। झारखंड के धनबाद की बेटी आनंदिता किशोर को भी इस टीम में जगह मिली है। अनंदिता झारखंड की पहली इंटरनेशनल क्रिकेटर है। मलेशिया में 18 जनवरी, 2025 से महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप होगा.झारखंड की इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी. बता दें कि आनंदिता अंडर 19 एशिया कप 2024 चैंपियन टीम का भी हिस्सा रही थीं। इसी कड़ी में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) 25 दिसंबर को धनबाद की पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर अनंदिता को सम्मानित करेगा. डीसीए के प्रेसीडेंस ने अनंदिता के चयन पर खुशी जाहिर की है। 


17 मार्च 2006 को धनबाद में जन्मी आनंदिता किशोर ने एक होनहार ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 55 मैचों में 1371 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 135 नाबाद रहा है। गेंदबाजी में आनंदिता किशोर ने 37 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। यह चयन उनके उभरते क्रिकेट करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 


भारत की अंडर19 टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उपकप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : नंदना एस, इरा जे, अनादि टी.