logo

गंदे पानी से बढ़ सकता है किडनी में पथरी का खतरा, नया शोध सामने आया

कग्लग3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
अगर आपके इलाके के पीने के पानी में गंदगी ज्यादा है, तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह सिर्फ पेट के दर्द का कारण नहीं बन सकता, बल्कि किडनी में पथरी के बनने का जोखिम भी बढ़ा सकता है। अमेरिकन यूरोलॉजिकल एसोसिएशन की हालिया बैठक में एक शोध सामने आया है, जिसने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। अमेरिका के विभिन्न इलाकों में किए गए इस शोध में पाया गया कि जहां पानी में प्रदूषण अधिक था, वहां के लोगों को किडनी में पथरी और पथरी का दोबारा बनने का खतरा भी ज्यादा था। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर पाब्लो सुवारेज ने बताया कि अब तक किडनी की पथरी के पर्यावरणीय कारणों पर आहार और जलवायु पर ज्यादा ध्यान दिया जाता रहा है, लेकिन पानी की गंदगी और किडनी पथरी के बीच के खतरे पर कम शोध हुआ है। इस अध्ययन में 1142 मरीजों में से 90 मरीज ऐसे थे जो उच्च प्रदूषण वाले इलाकों में रहते थे। इन मरीजों की पथरी का आकार आमतौर पर ज्यादा बड़ा था, और पथरी का दोबारा बनना भी ज्यादा देखा गया।