logo

लोकसभा चुनाव में भ्रामक खबर फैलाई तो खैर नहीं, चुनाव आयोग की मीडिया को चेतावनी 

media1.jpg

द फॉलोअप डेस्क, झारखंड 
झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रामक और झूठी खबरें स चालने वालों पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। इसे लेकर चुनाव आयोग के ओर से गाइडलाइन जारी की गयी है। जारी गाइडलाइन के अनुसार फेक न्यूज़, डीप फेक वीडियो का उपयोग कर भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों में कार्यरत मीडिया मोनीटरिंग सेल को निर्देशित किया है कि प्रो-एक्टिव मोड में कार्य करें। भ्रामक खबरों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसी खबरों को प्रसारित होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट का तत्काल फैक्ट चेक करें। पोस्ट का पूर्वानुमान लगाते हुए सम्भावित भ्रामक खबरों की रोकथाम की दिशा में सख्ती से कार्रवाई आवश्यक है।

विधि-व्यवस्था में न हो कोई चूक 
के. रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तय की गई जिम्मेवारियों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। लोकसभा चुनाव 2024 की गंभीरता को समझें और शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी ठोस कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। विधि-व्यवस्था के संधारण में किसी तरह की कोर-कसर नहीं रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संताल-परगना प्रमंडल के जिलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिन्हित मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस एवं सीआरपीएफ के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर वारंटियों के विरुद्ध सघन छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का निदेश दिया। 

चुनाव के दौरान मेडिकल सुविधाओं का रखें ख्याल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट, स्थाई शौचालय एवं उसमें रनिंग वाटर कनेक्शन एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। इसके साथ-साथ मतदाताओं एवं मतदान कार्य में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाना है। चिकित्सा की बेहतर सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। इस बाबत अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी उच्चतर सुविधा वाले अस्पतालों को चिन्हित कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का आकलन करें और कमियों को दूर कर आकस्मिक सेवाओं के लिए तैयार रखें।

चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान हो सुनिश्चित 
के. रवि कुमार ने सभी जिलों के चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग करने एवं राज्य की सीमाओं पर सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही सघन जांच अभियान चलाकर अवैध शराब, शस्त्र एवं अवैध नगदी की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाने का निदेश दिया। समीक्षा बैठक में जिलों में लोक सभा चुनाव में पोस्टल बैलेट से मतदान कराने, यातायात एवं वाहन प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण, वीआईपी  मूवमेंट की मानीटरिंग, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, कम्युनिकेशन सहित विभिन्न कोषांगों को सक्रिय रखते हुए निर्वाचन की गतिविधियों पर ध्यान रखने का निर्देश दिया।


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - lok sabha election 2024lok sabha election guidelinesmedia channelsfake news publishingjharkhand newselection commission of jharkhand