logo

दुमका में डबल मर्डर, पति-पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या  

CRIME_SCENE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी है। मृतकों की पहचान मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर दिया गया है। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है, लेकिन जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। 

मृतक दंपती गांव में मामा के घर में रह रहा था। पुलिस ने मौके पर सीनियर अफसरों और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है ताकि सुराग जुटाया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dumka News Dumka Latest News Double Murder Murder of Husband and Wife