logo

रांची में डबल मर्डर से सनसनी, दो युवकों की गला रेतकर हत्या

crime55.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रविवार रात गला रेतकर दो युवकों की हत्या कर दी गई। शवों की पहचान नहीं हो पाई है। हटिया डीएसपी समेत कई पुलिस अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। दरअसल रविवार देर रात धुर्वा पुलिस को सूचना मिली थी कि धुर्वा के बालसिरिंग स्थित पुल के पास दो युवकों के शव देखे गए हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पहुंची। उसके बाद पुलिस ने देखा कि दोनों मृतकों की हत्या को अंजाम किसी धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है जबकि शवों को यहां लाकर फेंका गया है। डबल मर्डर की सूचना पाकर हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा भी वारदात स्थल पर पहुंचे।