logo

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले इरफान अंसारी, कांग्रेस के दबाव में हुई पाकिस्तान पर कार्रवाई

irfan22.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि यह ऐतिहासिक कार्रवाई कांग्रेस के लगातार दबाव के चलते हुई है। डॉ. अंसारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने साहसिक कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवाद के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।”


उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रही थी। इसी दबाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी और फिर हमारे बहादुर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।” भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भी इस सैन्य अभियान की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस ऑपरेशन का लक्ष्य सिर्फ आतंकी ठिकाने थे। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।