logo

Palamu : लोकसभा चुनाव के दौरान बीडीओ पर लापरवाही बरतने का लगा था आरोप, अब होगी विभागीय कार्रवाई 

evm.jpg

पलामूः
2019 के लोकसभा चुनाव में हुसैनबाद ब्लॉक के तत्कालीन बीडीओ पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर पर अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी। दरअसल उनपर आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने स्वेच्छाचारिता,कर्तव्यहीनता, लापरवाही बरती थी। उनके उदासीनता वाले रवैये पर पलामू डीसी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी। 


15 दिनों में मांगा गया जवाब 
पलामू डीसी के अनुशंसा के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने कार्मिक विभाग को प्रपत्र  गठित कर भेजा था। पूरे मामले पर जांच करायी गयी जिसके बाद विभाग ने आरोप सही पाया। इसलिए कार्मिक विभाग ने अब विभागीय कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इस मामले की जांच सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद प्रसाद करने वाले हैं। बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर को 15 दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।