logo

डीवीसी कोडरमा में 1600 मेगावाट का नया प्लांट लगाएगा, 2600 हो जाएगी क्षमता

्नम.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
डीवीसी कोडरमा में दूसरे चरण के तहत 1600 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित करेगा। पहले से ही यहां कुल 1000 मेगावाट (500 मेगावाट X 2) का प्लांट है। इसके दूसरे चरण में कुल 1600 मेगावाट (800' मेगावाट X 2) का पावर प्लांट बनाया जाना है। इसे वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दोनों यूनिटों के तैयार होते ही डीवीसी के कोडरमा प्लांट की क्षमता 2600 मेगावाट की हो जायेगी। कोडरमा प्लांट के लिए एसबीआइ ने 10050 करोड़ रुपये के लोन की स्वीकृति दी है। इस प्लांट का निर्माण कुल 14000 हजार करोड़ की लागत से होना है। यह अल्ट्रा क्रिटिकल सुपर थर्मल प्लांट पावर प्लांट होगा। बताया गया कि इस प्लांट से झारखंड जितनी बिजली लेना चाहेगा उतनी दी जायेगी। लेकिन, इसके लिए पहले से ही पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) करना होगा। यह प्लांट भारत की वर्ष 2030 में बढ़ने वाली बिजली की मांग को पूरा करने में सहायक होगा।