logo

Ranchi : पूजा सिंघल मामले में ED की कार्रवाई फिर तेज, 4 जिले के डीएमओ से देर रात तक होती रही पूछताछ

eod2.jpg

रांचीः
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले में ईडी की जांच फिर से तेज हो गयी है। गुरुवार को ईडी कार्यालय में 4 जिलों के डीएमओ से पूछताछ की गयी। इसके साथ ही पल्स अस्पताल के वित्तीय लेनदेन की भी जांच की जा रही है। गुरुवार को ईडी ने खूंटी के डीएमओ मो. नदीम शमी, चाईबासा डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार और चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास से पूछताछ शुरू की।


पहले भी हो चुकी है पूछताछ 
बता दें कि चाईबासा, सरायकेला और चतरा डीएमओ पहले भी ईडी के पास पूछताछ के लिए आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक गोपाल कुमार दास पहले बोकारो में पोस्टेड थे, उस दौरान जिला में अवैध खनन के जरिए काफी अवैध कमायी की गई थी। उस समय हुए अवैध खनन के पहलूओं पर ईडी ने जानकारी मांगी है।


देर रात तक होती रही पूछताछ 
चारों डीएमओ से ईडी की टीम देर रात तक पूछताछ करती रही. वहीं दूसरी तरफ पल्स अस्पताल के वित्तिय प्रबंधन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की गयी. पल्स अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कई लोगों को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.