logo

अंबा प्रसाद के ठिकानों से ED को 100 से ज्यादा जमीनों के दस्तावेज मिले, छापे में मिली इतनी नकदी

ED_amba.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी की रेड के दौरान 100 से ज्यादा जमीनो के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा बैंकों के सील-मोहर भी मिले हैं। छापेमारी के दौरान ईडी को विभिन्न ठिकानों से करीब 35 लाख से ज्यादा नगद मिले हैं। इसमें से 15 लाख रुपये गोविंदपुर (धनबाद) के सीओ शशिभूषण के घर से मिले हैं। वहीं, 11 लाख रुपये योगेंद्र साव के साले मुकेश साव के घर से बरामद किये गये हैं। गौरतलब है कि मंगलवार (12 मार्च) सुबह 7 से अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर शुरू हुई रेड 13 मार्च को समाप्त हुई। 


डिजिटल डिवाइस भी ईडी ने किया जब्त
छापेमारी के दौरान ईडी ने कई लोगों का मोबाइल फोन जब्त किया है। कई डिजिटल डिवाइस भी ईडी अपने साथ ले गई है। इनकी जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार इडी ने बालू के अवैध कारोबार से संबंधित रजिस्टर भी जब्त किये हैं। वहीं आवास से मुहर और सील मिलने के बाद ईडी को आशंका है कि फर्जी कागजात बनाने के लिए विभिन्न बैंकों के फर्जी स्टांप का उपयोग किया जाता होगा। इन सभी एंगल पर ईडी अब जांच करेगी। 


अंबा का आरोप
गौरतलब है कि ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अंबा प्रसाद ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। अंबा ने कहा है कि राजनीतिक वजहों से उनके यहां छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा है कि एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर भी वो बीजेपी के टार्गेट पर आईं हैं। उन्हें बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ने को कहा गया था। उनपर, हजारीबाग और उसके बाद चतरा से चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। जब वह नहीं मानी तो ईडी की छापेमारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें सदन में एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिल रही है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86