द फॉलोअप डेस्क, रांची:
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची और हजारीबाग स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार और बुधवार को छापेमारी की थी। ईडी ने अब आधिकारिक तौर पर बताया है कि छापेमारी के दौरान विधायक के ठिकानों से क्या मिला है। ईडी ने बताया कि झारखंड के रांची और हजारीबाग सहित अन्य स्थानों पर 12 मार्च को छापेमारी की गई थी। आपराधिक गतिविधियों मसलन, जबरन वसूली, लेवी, अवैध रेत खनन और जमीन पर कब्जा की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई थी। इस दौरान 35 लाख रुपये नगद, डिजिटल उपकरण, सर्किल ऑफिस, बैंक सहित नकली टिकट और हस्तलिखित रसीदें और डायरियां बरामद हुई हैं।
ईडी ने बताया कि पीएमएलए-2002 के प्रावधानों के मुताबिक विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव और परिवार के अन्य सदस्यों तथा सहयोगियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी।
बता दें कि अंबा प्रसाद ने उक्त कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। अंबा प्रसाद ने दावा किया है कि उनको बीजेपी की तरफ से हजारीबाग या चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था। उन्होंने जब अस्वीकार कर दिया तो ईडी ने यह कार्रवाई की। अंबा प्रसाद ने यह भी कहा है कि ईडी के अधिकारी, सदन में पूछे गये सवालों से संबंधित दस्तावेज भी ले गये हैं। इस बीच गुरुवार को प्रेस वार्ता कर अंबा प्रसाद ने कहा कि उनके पास संपत्ति के नाम पर विधानसभा द्वारा इश्यू की गई गाड़ी है जिसका इंस्टॉलमेंट उनकी सैलरी से कटता है।
अंबा ने कहा कि यदि इस गाड़ी के अलावा उनकी, पृथ्वी में कोई और संपत्ति मिल गई तो तब बात करिये।