द फॉलोअप डेस्क
चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को उनके पद से हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने राज्य के निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। आयोग के अनुसार, किसी भी चुनाव में उन अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जा सकता जिन पर चुनावी कार्यों में अनियमितता, पक्षपात या गड़बड़ी का आरोप हो चुका हो। अब गृह विभाग 3 आईपीएस अधिकारियों के नाम चुनाव आयोग को भेजेगा, जिनमें से किसी एक को देवघर का नया एसपी नियुक्त किया जाएगा। यह कार्रवाई गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर की गई है। इससे पहले, लोकसभा चुनाव के दौरान भी आयोग ने डुंगडुंग को हटाने का आदेश दिया था। चुनाव के बाद राज्य सरकार ने उन्हें फिर से देवघर एसपी बना दिया था। लेकिन अब उन्हें चुनाव आयोग ने पद से हटाने का आदेश दिया है।