logo

झारखंड में ढीली होगी बिजली उपभोक्ताओं की जेब, इस महीने बढ़ेगी दर; 58 लाख परिवारों पर होगा असर

वगरतग3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
इस महीने से बिजली दर में बढ़ोतरी होने वाली है। जिसका असर 58 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। जनवरी के अंत तक झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग बिजली की नई दर जारी करेगा। आयोग के सदस्य अतुल कुमार ने बताया कि जेवीबीएनएल से सात दिनों के अंदर जनसुनवाई पर आई आपत्ति पर मंतव्य मांगा है। निगम से आए मंतव्य के बाद सलाहकार समिति की बैठक की जाएगी। इससे पहले 2023 के जून में नयी बिजली दरें घोषित की गई थीं। 


बिल से 9302.94 करोड़ का राजस्व 
बता दें कि निगम को बिजली बिल के टैरिफ से 9302.94 करोड़ रुपये का राजस्व चाहिए। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं से 5276.31 करोड़, कॉमर्शियल उपभोक्ताओं से 1080.29 करोड़, एसएस कटेगरी कंज्यूमर से 81.92 करोड़, एलटी कनेक्शन से 371.14 करोड़, सिंचाई से 161.49 करोड़, एचटी कनेक्शन से 2735.01 करोड़, रेलवे से 74 करोड़ और एमइएस से 12.80 करोड़ का राजस्व चाहिए। 


दो साल के बिजली दर जारी किए जाएंगे
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ पिटीशन पर मंथन कर रहा है। 2023-2024 के बिजली दर निर्धारण के बाद 2024-25 के लिए आयोग फिर से जनसुनवाई की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस साल दो वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए बिजली दर जारी किये जाएंगे।