logo

ओसम डेयरी के निदेशक से मांगी गई रंगदारी, राहुल दुबे गिरोह ने दी धमकी

मपग्ा.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ओसम डेयरी के निदेशक और संस्थापक अभिनव साह से रंगदारी की मांग की गई है। इस मामले में साह ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, राहुल दुबे गिरोह ने उन्हें हर महीने 40,000 की रंगदारी देने की धमकी दी है। अभिनव साह ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी का मुख्यालय रांची के अशोक नगर रोड नंबर-4, अरगोड़ा में है और पतरातू, चांडिल व आरा (सक्कड़ी) में उनके प्लांट स्थित हैं। 14 अप्रैल की रात 8:14 बजे उनके एक कर्मचारी कन्हैया कुमार के मोबाइल पर पहले एक न्यूज लिंक और अखबार की कटिंग भेजी गई, इसके तुरंत बाद वॉट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल दुबे बताया और कहा कि अगर झारखंड में व्यवसाय करना है, तो हर महीने ₹40,000 देना होगा, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इसके बाद 1 मई को शाम 5:27 बजे उसी नंबर से फिर कॉल आया और कहा गया कि 5 मई तक रंगदारी देना शुरू कर दो, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि राहुल दुबे गिरोह पतरातू इलाके में कोयला साइडिंग और कई कंपनियों के साइट पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के लिए कुख्यात है।