logo

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया सड़क का शिलान्यास, कहा- इसके बनने से क्षेत्र का होगा विकास 

राधा_कृष्ण_किशोर.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कररकला मध्य विद्यालय से लेकर गांव के अंतिम सिवाना तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण 3.97 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 2.8 कि.मी. होगी।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगी और स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क से क्षेत्र की समृद्धि और विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
इस कार्यक्रम में युवा नेता  प्रशांत किशोर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण सिंह, राजेंद्र पांडेय, ईश्वरी पांडे, अखिलेश पांडे, बच्चन उपाध्याय, बलराम दुबे, निरंजन पांडे, राजकमल तिवारी और इस कार्य के संवेदक दयानंद सिंह अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे।
 

Tags - Jharkahndjharkahndnewsjharkahndpostfinanceministerlatestnews