द फॉलोअप डेस्क
देवघर शहर में स्थित मीना बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की आधी रात फिर दुकानों में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से ही आग की लपटें नजर आ रही थीं। इस आगजनी में मीना बाजार सब्जी मंडी की लगभग 25-30 दुकानें जलकर राख हो गई। साथ ही आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसके बाद रात करीब 12:00 बजे हादसे की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिर दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। फिलहाल, आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी हो कि सप्ताह भर में मीना बाजार सब्जी मंडी में दूसरी बार आग लगी है। हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसी महीने 14 तारीख को भी मीना बाजार में आग लगी थी, जिसमें 2 दुकान जलकर नष्ट हो गये थे। उस समय स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि दुकान में चोरी करने के बाद असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। दुकानदार संघ ने की CCTV लगाने की मांग
वहीं, बीती रात एक बार फिर मीना बाजार में आग लगने की घटना सामने आयी है। ऐसे में स्थानीय दुकानदारों ने फिर आरोप लगाया है कि असामाजिक तत्वों ने पहले दुकानों से सामान चोरी किए, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। ऐसे में प्रशासन से स्थानीय लोगों के आरोपों को गंभीरता से लेकर मामले की उचित जांच करने की मांग की जा रही है।
इसके साथ ही मीना बाजार के दुकानदार संघ प्रशासन से मीना बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने और इलाके में CCTV लगाने की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जो एक सप्ताह के अंदर दो बार मीना बाजार में आग लगने की वजह से स्थानीय दुकानदारों को करोड़ो का नुकसान हुआ है।