logo

रांची में 2 गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग, 3 लोगों को लगी गोली 

RANCHI8.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलादर मोहल्ले में शुक्रवार देर रात 2 गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में 3 लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेल में बंद अपराधी अली के गुर्गों ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि एक युवक के साथ मारपीट को लेकर विवाद हुआ था, जो थाने तक पहुंचा था, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। शुक्रवार रात फिर से दोनों गुटों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद अली के समर्थकों ने गोली चला दी।  

गोलीबारी में घायल लोगों की पहचान इमरान, तबरेज, नदीम और अंजुम के रूप में हुई है। रमजान के कारण रात में भी इलाके में चहल-पहल थी, लेकिन फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई और कई लोग चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, डोरंडा, चुटिया और लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने फायरिंग में शामिल होने के शक में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है, और पुलिस इलाके में गश्त कर रही है।


 

Tags - Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Hindi News Clash Firing