logo

जमशेदपुर में फिर फायरिंग, अपराधियों ने युवक को मारी गोली 

firing_crime.jpg

जमशेदपुर 
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत प्रकाश नगर में सोमवार देर रात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इसमें शंभू लोहार (25) को सीने में गोली लगी है। घटना के बाद परिजनों ने शंभू लोहार को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां आईसीयू में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

बता दें कि शंभू लोहार मूल रूप से सरायकेला का रहने वाला है। पिछले कुछ वषों से अपने रिश्तेदार बलराम कर्मकार के घर रहकर ठेकेदारी का काम कर रहा था। जिस वक्त घटना घटी वह घर के पहले तल्ले पर स्थित अर्धनिर्मित कमरे में सो रहा था। परिजनों के अनुसार, रात करीब 10 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आयी। जब वे लोग कमरे में पहुंचे, तो शंभू खून से लथपथ पड़ा था।

परिजनों का कहना है कि जिस कमरे में शंभू सो रहा था, वह पूरी तरह से तैयार नहीं है। वहां अभी तक दरवाजे और खिड़कियां नहीं लगी हैं, साथ ही बिजली कनेक्शन भी नहीं है। आशंका जतायी कि हमलावर खिड़की के रास्ते अंदर घुसे और गोली मारकर फरार हो गये। दूसरी ओर घटना की जानकारी पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जांच की और मौके से एक हथियार बरामद किया है। पुलिस फिलहाल गोली चलने के कारणों की जांच कर रही और हमलावरों की तलाश में जुटी है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Jamshedpur Latest News Firing