द फॉलोअप डेस्क
राज्य में पहली बार सड़क निर्माण योजनाओं में सोलर पैनल लगाने का कदम उठाया जा रहा है। इन सोलर पैनल्स से उत्पन्न होने वाली बिजली का इस्तेमाल सड़कों को रौशन करने के लिए किया जाएगा। फिलहाल पथ निर्माण विभाग ने 2 प्रमुख सड़कों को इसके लिए चुना है, जिन पर साइकिल ट्रैक भी बनाए जाएंगे। इन साइकिल ट्रैकों के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो न केवल बिजली उत्पादन करेंगे। बल्कि साइकिल चालकों को वर्षा और तेज धूप से भी बचाएंगे।
विभाग ने ओल्ड विधानसभा के पास विवेकानंद स्कूल से लेकर जगन्नाथपुर क्षेत्र और रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाने का निर्णय लिया है। इस सड़क पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी होंगे। इसके लिए DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल सकती है। विभाग का प्रयास है कि इस वित्तीय वर्ष में इसे स्वीकृति मिल जाए और अगले वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य शुरू हो सके।इसके अलावा, डोरंडा क्षेत्र में कुसई से एयरपोर्ट जाने वाली नयी सड़क का भी निर्माण किया जाएगा, जिसका एलाइनमेंट तय कर लिया गया है। इस सड़क को एयरपोर्ट के लिए बन रहे दूसरे वैकल्पिक मार्ग से जोड़ा जाएगा, और इस पर भी दोनों ओर साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे, जिनके ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। यह पहल न केवल पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी है, बल्कि यातायात के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और टिकाऊ बनाने में भी मददगार साबित होगी।