logo

गरीब बच्चों को 'फ्री' में पैरामेडिकल और फॉर्मेसी पढ़ाएगा रांची का ये संस्थान, जानें कैसे!

erba.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ईरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल छात्रवृति योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत पैरामेडिकल के BMLT, DMLT, ओटी, ईसीजी, ओफ्थाल्मिक, क्रिटिकल केयर (आई सी यू), रेडियो इमेजिंग, एनेस्थीसिया एवं ड्रेसर के पाठ्यक्रम तथा फार्मेसी के बी.फार्म और डी.फार्म के पाठ्यक्रम में छात्रों को संस्थान की ओर से छात्रवृति देकर पढ़ाया जायेगा। इस कैंप 14 जुलाई को लगाया जाएगा। 


पिता की सोच को बढ़ा रहे हैं आगे
 20 जुलाई को निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प लगाया जायेगा। जिसमे राज्य के मेदान्ता अस्पताल, ईरबा के प्रशिद्ध डॉ.गगनजीत कौर, डॉ.निलेश मिश्रा, अमुल्या स्वाति, डॉ.कृष्णा कुमार दास, डॉ.विजय कुमार सिंह, डॉ.मुकेश अग्रवाल, डॉ.रवी रौशन, स्पर्श आई केयर हॉस्पिटल के डॉ.स्वाति सिंह, एवं फ्लोरेंस डेन्टल केयर से डॉ.नाजनीन कौशर द्वारा मरोजो का निःशुल्क उपचार करेंगे । संस्था के निदेशक डॉ.शाहीन कौशर ने कहा कि मेरे पिता हाजी एहसान अंसारी के सोच को आगे बढ़ाते हुए लगातार 2021 से संस्थान द्वारा छात्रवृति एवं हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है तथा आगे भी संस्थान द्वारा छात्रवृति एवं हेल्थ कैम्प का आयोजन करते रहेंगे।

Tags - JharkhandJhakhand newsFlorence Group of Institutions ErbaHaji Ehsan Ansari Memorial ScholarshipRanchi news