द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए फर्जी मार्कशीट का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधक ने इस मामले में सरायढेला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों पर फर्जीवाड़े का आरोप है, वे सभी आसपास के इलाके की रहने वाली हैं। इनके एडमिशन सीरियल नंबर में भी महज 1-2 अंक का फर्क है। इससे संदेह होता है कि किसी रैकेट ने इनकी मदद की है।
जांच में बड़ा खुलासा
सेंट्रल अस्पताल के पर्सनल मैनेजर ने जानकारी दी कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 15 छात्राओं का चयन हुआ था। जांच में पता चला कि 15 में 10 छात्राओं की मार्कशीट में 20 नबंर बढ़ाए गए थे। असली मार्कशीट पर उनके नबंर 20 कम हैं। यह साफ करता है कि एडिमिशन के लिए मार्कशीट में हेरफेर किया गया।
सरायढेला थाना प्रभारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि फर्जी मार्कशीट के आधार पर एडमिशन का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सेंट्रल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में 3 साल का जीएनएम कोर्स कराया जाता है। इसमें 12वीं में न्यूनतम 40% अंक और राज्य की नर्सिंग काउंसिल की परीक्षा का प्रदर्शन आधार होता है। यहां कुल 30 सीटें हैं।