logo

हेमंत सोरेन के लिए परिवार का विकास ही सर्वोपरि : अमर बाउरी

AMAR_BAURI4.jpg

रांची
झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि हेमंत सोरेन के लिए उनका परिवार ही सब कुछ है। परिवार का विकास ही उनके लिए सर्वोपरि है। आदिवासी दिवस के मौके पर भी उनके परिवार के अलावा आदिवासी महोत्सव में कोई नहीं था। हिमंता विश्वशर्मा के झारखंड दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा लगातार झारखंड आ रहे हैं। जब से उनको यहां का प्रभार मिला है यहां के कार्यकर्ताओं में एक उत्साह है। उन्होंने कहा कि झारखंड में आनेवाले विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी सरकार बनाएगी। 


बाउरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने कहा था कि राज्य में 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी लेकिन उन्होंने यह वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य के हर गरीब परिवार को 72,000 दिए जाएंगे लेकिन मिला कुछ नहीं। वे बयानवीर नेता हैं। हालांकि, हेमंत सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं  देते हुए बाउरी ने कहा कि वह स्वस्थ रहें लेकिन जो वो कहते है उसे जरूर पूरा करें।


 

Tags - Amar Baurihemant sorenJharkhand News