logo

हमला : पूर्व सांसद रविंद्र राय पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने वाहन का शीशा तोड़ा..नेमप्लेट भी उखाड़ा

ee3b4dbb-9b3a-4085-97de-34c90bc5832f.jpg

बोकारो: 

कोडरमा के पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र राय के वाहन पर हमले की सूचना है। मिली जानकारी के मुताबिक भाषा को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन को निशाना बनाया। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन का ना केवल शीशा तोड़ा बल्कि नेमप्लेट भी उखाड़ दिया। कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी पूर्व सांसद से उनके आंदोलन को समर्थन देने की मांग कर रहे थे, तभी ये घटना घटी। 

पूर्व सांसद के बॉडीगार्ड्स के साथ मारपीट
आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सांसद के अंगरक्षकों के साथ भी मारपीट की। उनके साथ बदतमीजी की भी खबरे हैं। घटना के बारे में पूर्व सांसद ने बताया कि वो पार्टी की बैठक में भाग लेने के लिए बोकारो के रास्ते धनबाद जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी चास मुफस्सिल थानाक्षेत्र के तेलमोच्चा ब्रीज के पास पहुंची तो आंदोलनकारियों ने रोक लिया। आंदोलन को समर्थन देने की मांग की। पूर्व सांसद ने कहा कि, वे प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर ही रहे थे कि तभी आंदोलनकारियों ने हमला कर दिया। उनके वाहन का शीशा तोड़ दिया। तोड़फोड़ की। 

चास मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई
मामले में पूर्व सांसद रविंद्र राय ने चास मुफस्सिल थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि जिलास्तरीय पदों के लिए धनबाद और बोकारो में बतौर स्थानीय भाषा भोजपुरी और मगही भाषा को शामिल किए जाने के विरोध में धनबाद के मोहदा मोड़ से बोकारो के नागन मोड़ तक मानव श्रृंखला बनाई गई थी।