द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंच गये हैं। उन्होंने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की और सीधा अंदर चले गये। इस दौरान उनका बॉडी लैंगवेज आत्मविश्वास से भरा दिख रहा था क्योंकि उनको भी पता है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है और आज चंपई फ्लोर टेस्ट में पास भी होंगे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनको घेर लिया। इधर विधानसभा सत्र को लेकर विधायक विधानसभा पहुंचने लगे हैं। सत्ता पक्ष के विधायक कल शाम ही हैदराबाद से झारखंड लौटे हैं।