द फॉलोअप डेस्कः
तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची टाटा मार्ग पोड़ाडीह कांची पुल के पास पूर्व मंत्री राजा पीटर की एक्सयूवी गाड़ी को कंटेनर ने टक्कर मार दी। उस वक्त गाड़ी में राजा पीटर भी सवार थे। वह बाल बाल बच गये। घटना के बारे राजा पीटर ने बताया कि वे दिवड़ी स्थित अपने होटल से एसबीआई बैंक बुंडू जा रहे थे। उसी क्रम में कांची पुल के पहले सिंगल लेन में जैसे ही एंट्री किये तो सामने से आ रही कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे एक्सयूवी का ड्राइवर साईड काफी क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में खुद राजा पीटर सवार थे।
गनिमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। सिर्फ गाड़ी को नुकसान हुआ। कंटेनर टक्कर मारने के बाद भागने लगा जिसकी सूचना तमाड़ पुलिस को दी गई। पीछा करते हुये कंटेनर को तमाड़ के पास पकड़ लिया गया। चालक और खलासी को पुलिस अपने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार ने खुद घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और राजा पीटर से मिलकर घटना की जानकारी ली।