रांची
पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को मृतक पिंटू नायक के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने मृतक के मधुकरपुर आवास में पहुंचे। इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कसमार के मधुकरपुर में घर में घुसकर सोये हुए युवक की गोली मारकर हत्या चिंताजनक है। कसमार प्रखंड जैसे शांतिप्रिय जगह में इस तरह की पहली घटना घटी है, जिससे लोग आक्रोशित हैं। बता दें कि मृतक हजारीबाग डीसी कार्यालय में अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत थे।
मंत्री योगेंद्र ने बताया कि कसमार थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करें। घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को गिरफ्तार करें एवं दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिले। बताया कि सरकार खुद चलकर पीड़ित का हालचाल पूछने व आंसू पोंछने उनके दरवाजे पर आई है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई का लगातार अपडेट लिया जा रहा है।