logo

गंजों को दिये फूल और गिफ्ट, ‘इंटेलेक्चुअल’ बोलकर किया गया सम्मानित; क्या है इसके पीछे की वजह

BALD.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला ने गंजेपन को लेकर समाज में बनी धारणा को बदलने के लिए एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने 100 गंजे पुरुषों को सम्मानित किया और उन्हें 'इंटेलेक्चुअल' के तौर पर सम्मानित किया। विधायक शौकत मोल्ला का मानना है कि गंजे पुरुष ज्यादा बुद्धिमान होते हैं और उनका आत्मविश्वास और हौसला बढ़ाने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में गंजे पुरुषों को फूल और गिफ्ट दिए गए।

इसके साथ विधायक ने कहा, "जो लोग गंजेपन, स्किन टोन, कम हाइट, मोटापे या किसी अन्य शारीरिक बनावट की वजह से हीनभावनाओं का शिकार होते हैं, उनका हौसला बढ़ाने के लिए ये पहल की गई है।" कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए एक शख्स ने कहा, "मैंने कई तरह के नुस्खे आजमाए थे, लेकिन बाल वापस नहीं आए। इस कार्यक्रम से मुझे हौसला और आत्मविश्वास मिला है।" विधायक ने आगे कहा, "ये लोग सामाजिक माहौल के चलते कहीं जाने में दिक्कतें महसूस करते हैं। इस कार्यक्रम को दो गांवों से शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में इसे बढ़ाया जाएगा।"

Tags - पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल न्यूज गंजेपन west bengal west bengal news baldness