logo

झारखंड पुलिस में नौकरी के लिए हो जाईए तैयार, JSSC जल्द निकालने वाला है विज्ञापन

JSSC31.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
JSSC मई के अंत तक पुलिस विभाग में नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से दूसरी बार जेएसएससी को अधियाचना भेजी है। जेएसएससी दारोगा, सार्जेंट मेजर और समकक्ष पदों पर विज्ञापन निकालने वाला है। खाली पदों की संख्या 946 से 950 है। इसके साथ ही 12 अन्य विभागों में भी नियुक्ति का विज्ञापन जल्द जारी किया जाएगा। जेएसएससी की ओर से विज्ञापन जारी किये जाने के पहले की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार करने की कवायद शुरू है।


23 साल में दो बार ही बहाली हुई
झारखंड के पुलिस विभाग में 23 साल में सिर्फ दो बार दरोगा और समकक्ष पदों पर नियुक्ति हुई है। पहली बार 2012 में 380 पदों पर व 2018 में 2580 पदों पर नियुक्ति की गई थी। बता दें कि पहली बार झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा के समय यह प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को भेजा था। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT