रांचीः
होली रंगों का त्योहार है। ऐसे में हम किसी को मना भी नहीं कर सकते हैं कि आप हमें रंग ना लगाएं लेकिन रंगों में केमिकल मिले होते हैं जो हमारे त्वचा को खराब कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ घरेलु चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने स्किन को खराब होने से बचा सकते हैं। इन टिप्स से आप बेधड़क होकर होली के रंगों को लगा और लगवा सकते हैं।
सरसों का तेल
जब भी रंग खेलने के लिए निकलें, तो अपने बालों, चेहरे, हाथों और बाकी शरीर पर सरसों का तेल अच्छे से लगा लें। यह आपको चिपचिपा लग सकता है, लेकिन रंग खेलने के लिए ज़रूरी है। सरसों का तेल लगाने से फायदा यह होता है कि रंग आपकी त्वचा से बहुत ज़्यादा चिपकता नहीं है। फिर जब आप नहाते हैं, तो सरसों के तेल की वजह से रंग अपेक्षाकृत जल्दी छूट जाता है और आपको त्वचा को बहुत दर्द देने की ज़रूरत नहीं होती।
टमाटरः चेहरे पर लगे रंगों को निकालने के लिए टमाटर का उपयोग करें। मोटे-मोटे स्लाइसेज काटें और इसे अपनी स्किन पर रगड़ें। ध्यान रहें बहुत आराम से आप टमाटर को त्वचा पर रगड़े। टमाटर की मदद से रंग आसानी से निकल जाएगा साथ ही त्वचा में हो रही जलन भी नहीं होगी।
नारियल तेलः कई बार रंगो से खुजली होनी शुरू हो जाती है ऐसे में आप नारियल तेल से इस समस्या को खत्म कर सकते हैं। इससे काफी आराम मिलता है।
नींबू आएगा कामः नींबू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। आप इसे रंग छुड़ाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नींबू धीरे-धीरे अपनी त्वचा पर रगड़ना होगा। कुछ देर नींबू रगड़ने के बाद इसे इसी तरह 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर ढेर सारा मॉइश्चराइज़र लगाइए। मॉइश्चराइज़र की जगह क्लींज़र का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। हल्के साबुन और गुनगुने पानी से नहा लीजिए। रंग आसानी से छूट जाएगा।
मलाईः रंगो को निकालने के लिए साबुन, फेसवॉश का इस्तेमाल करने से स्किन ज्यादा ड्राइ हो जाती है, इससे बचने के लिए मलाई में नींबू मिलाकर लगाना चाहिए। जो ड्रायनेस को दूर करता है।
शहदः रंग छुड़ाने के बाद रूखेपन को खत्म करने के लिए दही में शहद और हल्दी मिलाकर लगाएं और ठंडे पानी से सूखने के बाद धो लें। इससे त्वचा को मुलायम हो जाता है। साथ ही रंग भी साफ होता है।
ऑलिव ऑयलः होली खेलने से पहले अपनी त्वचा पर ऑलिव ऑयल से मसाज कर लें। ऐसा करने स त्वचा मुलायम होगी और स्किन में हो रही इचिंग से भी बचेंगी।