logo

गिरिडीह आग हादसा :  मां के बाद बेटी की भी जलकर मौत,  4 लोग बचाए गए

िगीा2.jpg

गिरिडीह
पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा-चितरडीह मार्ग पर स्थित खुशी मार्ट नामक कपड़े की दुकान आवास में रविवार देर रात लगभग दो बजे भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के छह लोग फंस गए, जिनमें से चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुकान मालिक की पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पहले मां की मौत की हुई उसके बाद बेटी को निकालने का कोशिश की गयी, लेकिन वो फंसी रह गयी। इसके बाद उसकी भी मौत हो गयी। 
जानकारी के मुताबिक, पचंबा-जमुआ रोड स्थित मारवाड़ी मोहल्ले में रहने वाले दिनेश डालमिया की खुशी मार्ट नामक दुकान आवास में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम श्रीकांत विस्पुते भी घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन दल को आग पर काबू पाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का निर्देश दिया।


स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों के प्रयास से दिनेश डालमिया, उनके पिता सीताराम डालमिया, मां किरण डालमिया और पुत्र रिशु डालमिया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, दिनेश की पत्नी संगीता डालमिया (45) और पुत्री खुशी डालमिया (22) आग में फंसी रह गईं। सुबह लगभग 10 बजे तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका। बाद में उनके शव घर के भीतर से बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हादसे में लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया है।
जेसीबी से दरवाजा व दीवार तोड़कर पुत्र को बचाया गया

दुकान सह आवास में लगी आग में फंसे दिनेश डालमिया के पुत्र को जेसीबी से दरवाजे और दीवार तोड़कर बचाया जा सका। अनुमान है कि दिनेश डालमिया की कपड़े की दुकान में पहले आग लगी और यह धीरे-धीरे ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई। 

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest