द फॉलोअप डेस्क
सरकार के विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को अब एकमुश्त मानदेय मिलेगा। इसके तहत कर्मियों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण में स्वीकृत पे मेट्रिक्स में अनुमान्य किए गए इंट्री पे आधारित मानदेय के साथ इंट्री पे पर 50 फीसदी महंगाई भत्ता और छठे वेतन पुनरीक्षण में स्वीकृत चिकित्सा भत्ता एवं परिवहन भत्ता (जहां अनुमान्य हो) भी दिया जाएगा।
वित्त विभाग के सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं। यह एकमुश्त मानदेय का लाभ उन संविदाकर्मियों को मिलेगा, जिनकी नियुक्ति 5 जुलाई 2002 के बाद हुई है। इसके अलावा, चयन में आरक्षण नियम का अनुपालन और समिति द्वारा संविदा के आधार पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई हो, तब ही ये लाभ मिलेगा।