logo

सितंबर तक 30 हजार नियुक्ति का दावा सरकार का जुमला मात्र है- सुदेश महतो 

sudesh29.jpg

रांची
पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सितंबर तक हेमंत सरकार द्वारा 30 हजार नियुक्ति देने के दावे को जुमला बताया। कहा कि प्रति वर्ष 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कर जनादेश प्राप्त करने वाली सरकार 5 सालों में मात्र 8287 नियुक्तियां देने में सफल रही है। इसमें से 6426 नियुक्तियां पूर्व के रघुवर दास के सरकार में घोषित की गई थी। 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर आज चुनाव निकट आता देख सरकार द्वारा सितंबर तक 30 हजार नियुक्ति के लिए विज्ञापन छापना युवाओं को छलने के लिए एक और जुमला मात्र है। 

सुदेश ने कहा कि पिछले महीने पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने 40 हजार नौकरियां देने की बात कही थी। कुर्सी बदलते ही कुछ ही दिनों में 10 हजार नौकरियां गायब हो गई। यह सरकार की युवाओं के प्रति संवेदनहीनता का एक और काला अध्याय है। उन्होंने कहा कि सरकार नियुक्ति के नाम पर युवाओं की भावनाओं के साथ साथ उनके भविष्य से भी खिलवाड़ कर रही है। परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय चहिए जो इस सरकार के पास अब नहीं है। नई नियुक्ति की घोषणा करने से पहले सरकार को वैसे युवा जो अपनी पोस्टिंग और नियुक्ति पत्र के लिए सड़कों पर हैं उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए।


 

Tags - Sudesh MahatoappointmentssloganAJSUJharkhand News