द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी मांग है कि BPSC 70वीं पाटी परीक्षी रद्द की जाए। सोमवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अनशन खत्म कराने की पहल की है। उन्होंने प्रशांत किशोर से छात्रों का प्रतिनिधिमंडल राजभवन भेजने को कहा है ताकि समाधान निकाला जा सके।
बता दें कि प्रशांत किशोर की तबीयत लगातर बिगड़ रही है। 7 जनवरी को उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 2 दिन बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और 11 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली। अनशन के दौरान BPSC के कई उम्मीदवार उनसे मिल चुके हैं और अनशन खत्म करने की अपील की है, लेकिन प्रशांत किशोर ने साफ कहा है कि जब तक मांगें पूरी होंगी, अनशन जारी रहेगा।
जानकारी हो कि रविवार को प्रशांत किशोर मरीन ड्राइव के पास निजी जमीन पर टेंट लगवाकर अनशन की तैयारी कर रहे थे। लेकिन प्रशासन ने इसे रुकवा दिया। जन सुराज ने कहा कि यह जमीन किसानों की है और सरकार अनुमति के नाम पर अनशन रोकने की कोशिश कर रही है। जन सुराज के प्रदेश महासचिव किशोर मुन्ना ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार घबरा गई है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, ''यह जमीन किसानों की है, सरकारी नहीं। प्रशांत जी को दबाने की जितनी कोशिश होगी, बिहार की जनता उतनी मजबूती से उनके साथ खड़ी होगी।"