logo

गुजरात का अनोखा शादी का कार्ड, योगी आदित्यनाथ का 'बंटोगे तो कटोगो' नारा छपवाया 

अनोखा.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुजरात के भावनगर में एक अनोखी शादी का कार्ड सुर्खियों में आया है। बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर योगी आदित्यनाथ का 'बंटोगे तो कटोगो' नारा छपवाया है। इसके अलावा कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो के साथ सफाई का संदेश देने वाला नारा भी है। 

बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होने वाली है। इस अनोखे कार्ड के चलते यह शादी काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है। योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा चुनाव में हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 'बंटोगे को कटोगे' का नारा दिया था। अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी यह नारा काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। शादी कार्ड पर नारा छपवाने वाले कार्यकर्ता ने कहा कि लोगों को अवेयर करने और पीएम मोदी का सफाई का संदेश पहुंचाने के लिए उन्होंने शादी के कार्ड पर यह संदेश छपवाया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता आदित्यनाथ अपनी रैलियों में 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा बुलंद कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत 'एक हैं, तो सेफ हैं' के एकता संदेश के साथ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एकमात्र एजेंडा एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाना है। उन्होंने कहा, ''याद रखें, 'एक हैं तो सेफ हैं'।'' 


 

Tags - Hindi News Latest News Gujarat News Gujarat Hindi News BJP Bantoge to Kotogo Ek hain toh safe hain

Trending Now