रांची:
पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने सदन में कहा कि विधायक इरफान अंसारी का जहां मन होता है वहां जाकर डुबकी लगा लेते हैं। उन्होंने स्पीकर से कहा कि उन्हें बोलिए थोड़ा कम डुबकी लगाया करें। दरअसल, विधायक उमाशंकर अकेला चौपारण स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण के उठाए गए मांग पर इरफान अंसारी ने कहा था मैंने वहां डूबकी लगाया है। उस मंदिर का सुंदरीकरण होना चाहिए।
तो विधायक कोटा 10 करोड़ करवा दीजिए- अकेला
उमाशंकर अकेला के मांग पर मंत्री ने कहा कि वह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित नहीं है। उसे पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव जिला पर्यटन संवर्धन समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है।
तब तक विधायक अपने फंड से उसका सौंदर्यीकरण करवा सकते हैं। इस पर उमाशंकर अकेला ने कहा की विधायक कोटा 10 करोड़ करवा दीजिए हम सौंदर्यीकरण करवा लेंगे।