द फॉलोअप डेस्क, रांची
JLKM नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति की मांग को लेकर 21 फरवरी 2025 को डिजिटल आंदोलन की जानकारी दी है। महतो ने कहा कि पिछले छह महीने से राज्य की सबसे बड़ी नियुक्ति संस्था, झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष पद खाली है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा लगातार अध्यक्ष पद की नियुक्ति की मांग की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जो सरकार के उदासीन रवैये को दर्शाता है।
देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि 21 फरवरी, 2025 को सुबह 10 बजे से राज्य के युवा जेपीएससी अभ्यर्थी ट्विटर पर हैशटैग #JPSC_CHAIRMAN_APPOINT_KARO अभियान शुरू करेंगे। इस डिजिटल आंदोलन का उद्देश्य जेपीएससी अध्यक्ष की तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाना है। उन्होंने राज्य के आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस आंदोलन को अपना समर्थन दें और ज्यादा से ज्यादा ट्वीट और री-ट्वीट करें, ताकि यह अभियान ऐतिहासिक बन सके। महतो ने कहा कि यह आंदोलन राज्य की जनता और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।