द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के कटिहार जिले के विनोद पुर पंचायत में होली के मौके पर अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने आए युवक की गांववालों ने पकड़ कर शादी करवा दी। संदलपुर का युवक संजीत कुमार चौहान को विनोदपुर की लाडो कुमारी से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक-दूसरे से शेयर किया था। दोनों के बीच रात-रात भर प्यार की बातें हुआ करती थी। ऐसे कहा जा रहा है कि दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
होली के मौके पर संजीत अपनी गर्लफ्रेंड को हैप्पी होली कहने आया था। गांव से बाहर मक्का खेत के समीप दोनों मिल रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों की नजर दोनों पर पड़ गई। जिसके बाद कुछ युवकों ने प्रेमी संजीत से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वहीं दोनों को पकड़ कर गांव लाया गया। युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गांव के बुद्धिजीवीयों ने पूरे मामले पर बात कर युवक के परिजन को मौके पर बुलाया।
इसके बाद पंचायत बैठी और लड़के के परिजन से ही इंसाफ करने को कहा गया। इस दौरान लड़के के परिजनों से पूछा गया कि अब लड़की से कौन शादी करेगा? इस दौरान रंजीत ने बताया कि वह लाडो से एक साल से प्यार कर रहा है. प्रेमिका ने भी अपने परिजन को प्यार करने की बात बताई। जिसके बाद दोनों परिवार के रजामंदी से गांव के ही सरस्वती मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। इसके लिए रात में ही कपड़ा दुकान खुलवाकर लड़की और लड़के के लिए नए कपड़े की खरीदारी की गई और शादी का सभी सामान लाया गया। पंचायत में यह भी तय हुआ कि लड़के के परिजन कभी कोई दहेज की मांग नहीं करेंगे। लड़की के परिजन अपनी इच्छा से अपनी बेटी को, जो भी देंगे लड़का पक्ष स्वीकार करेगा। वहीं सुबह लड़के के परिजन को नाश्ता कराकर लड़की के साथ विदा कर दिया गया। इस अनोखे शादी की चर्चा गांव मे चर्चा का विषय बनी हुई है।