logo

ED के समन के खिलाफ सीएम हेमंत की याचिका पर सुनवाई आज, HC पर टिकी निगाहें

मसपम.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज (शुक्रवार) झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई मुख्य नायाधीश संजय मिश्रा की खंडपीठ में होनी है। बता दें कि ईडी ने पांचवीं बार समन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री उस दिन पलामू चले गये थे। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका होने का हवाला दिया। हालांकि बीजेपी ने कोर्ट में याचिका की लिस्टिंग होने से पहले उसमें डिफेक्ट होने की बात कही थी। 


अब तक 5 बार किया गया समन 
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी को मुख्यमंत्री से पूछताछ करनी है। जिसके लिए ईडी ने उन्हें अब तक 5 बार समन भेजा है। लेकिन मुख्यमंत्री एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री को 23 सितंबर को पेशी के लिए ईडी ने बुलाया था। उससे पहले 9 सितंबर को। 9 सितंबर से पहले 24 अगस्त को, उससे भी पहले ईडी ने पहली बार मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। मुख्यमंत्री किसी भी तारीख में पेश नहीं हुए, बल्कि वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए। वहां उन्हें हाई कोर्ट में जाने की बात कह कर उनकी याचिका खारिज कर दी गई। जिसके बाद उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिस पर आज सुनवाई होगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N